जनपद पत्रकार के भतीजे ने हाई स्कूल में 82.6% अंक प्राप्त कर बढ़ाया अपने परिवार एवं गांव का मान
जौनपुर - बदलापुर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट का अंकपत्र आने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखने को मिला।
जौनपुर - बदलापुर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट का अंकपत्र आने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखने को मिला। इसी क्रम में जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर गांव निवासी गिरजेश प्रताप गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता
भतीजा दिनेश कुमार जो एक सम्मानित समाचार पत्र दैनिक दि ग्राम टुडे में उपसम्पादक व संवाददाता हैं।
उनका भतीजा गिरजेश प्रताप गुप्ता इस बार 10वी की परीक्षा विज्ञान वर्ग से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। गिरजेश प्रताप ने परीक्षा में 494 अंक अर्जित किया।भतीजे की इस उपलब्धि से पत्रकार के परिवार में खुशी का माहौल छा गया।सभी ने भतीजे को आशीर्वाद दिया और उसका हौसला अफजाई किया।
क्षेत्रीय लोगों ने फोन कर उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ ही भतीजे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पत्रकार साथियों एवं क्षेत्रीय लोगों ने दिनेश गुप्ता के घर पहुँचकर उन्हें एवं उनके भतीजे गिरजेश समेत पूरे परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पत्रकार द्वारा पूछे गए सवालों में गिरजेश ने जवाब देते हुये बताया कि सारा श्रेय माता पिता व गुरुजन को जाता है।इन्हीं के सहयोग से आज हम इस श्रेणी में आये है।
कोई टिप्पणी नहीं