Breaking News

दिल दहला देने वाली तंत्र-मंत्र की घटना ,8 साल की बच्ची का अपहरण करके उसको मौत के घाट उतार दिया...

यूपी में हमीरपुर के मौदहा इलाके में घुमंतु यानि खानाबदोस वर्ग से ताल्लुक रखने वाली एक आठ साल की मासूम की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। ये बच्ची अपनी बहन के साथ रात में सड़क किनारे अपने डेरे में सो रही थी। इसी दौरान रात में कोई इस बच्ची को चादर समेत उठाकर ले गया...रात में जब घर वालों ने बच्ची को गायब देखा तो उसकी उसकी खोज शुरू की...पुलिस में शिकायत की गई...दूसरे दिन पुलिस ने स्तानीय लोगों के शक पर एक घर से करीब बाइस बर्षीय युवक को इस बच्ची के अपहरण और हत्या के सिलसिले में पकड़ा....इस दरिंदे ने मासूम बच्ची का अपहरण करके उसे मारकर उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिये और जला दिया। पुलिस ने इस हत्या को तंत्रमंत्र से जोड़कर बताया है।



पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने मासूम के शव को काटकर जलाया और उसकी राख पर बैठकर तंत्रमंत्र किया...पुलिस ने जब इस हत्यारे को घर से पकड़ा तो वो वस्त्रहीन सोता हुआ मिला था...आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे में बच्ची को मारने के पहले कुछ गलत हरकत भी की हो. पुलिस हत्यारे से पूछताछ कर रही है...जले हुए शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है...



ये खबर छोटे से कस्बे की है और और मरने वाली बच्ची का प्रोफाइल भी मध्यम वर्ग से भी कम है ..इसलिये शायद मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता नही दी। लेकिन सच में ये खबर हैदराबाद में युवती से दुष्कर्म और जलाकर मारने वाली खबर से कम नहीं है। और इस घटना के हत्यारोपी को फास्ट ट्रेक ट्रायल के बाद सजा ए मौत ही मिलनी चाहिए। समाज में ऐसे कुंठित और बहशी लोगों का जीना भी समाज के लिये बड़ा खतरा है।



कोई टिप्पणी नहीं