Breaking News

Corona Update : पूरा कानपुर कोरोना की चपेट में,नहीं थम रहा मरीजों के मिलने का सिलसिला

कानपुर में कोरोना का कहर जारी 



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित 16 नए केस आये सामने ।

  • आज 8 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 993

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 614

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 337

  • कानपुर में आज 2 मरीजो की मौत

  • अब तक 42 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ कार्यालाय की यह रिपोर्ट कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के मामलों पर आधारित है ।



मंगलवार को सीएमओ की तरफ से जो कोरोना बुलेटिन जारी किया गया, उसमें कोरोना के नए केस पटकापुर, गायत्रीपुरम, शारदानगर, गोविंदनगर, भन्नानापुरवा, सिविल लाइंस, पीली कॉलोनी, पांडुनगर, साकेतनगर और गुरसहायगंज से हैं। जिन दो लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है, उसमें गोविंदनगर निवासी 56 वर्षीय पुरूष कैंसर और हाइपरटेंशन के मरीज थे। जबकि साकेतनगर निवासी महिला की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हई। 


आठ लोग और हुए डिस्चार्ज


इस बीच विभिन्न अस्पतालों मे इलाज करा रहे आठ और मरीज स्वस्थ हो गए।  इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 614 पर पहुंच गया है।  मंगलवार को विभिन्न जगहों से 403 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गए। 


कोई टिप्पणी नहीं