Breaking News

Corona Update:लगभग पूरा कानपूर कोरोना की चपेट में ,आज 54 नए केस

KANPUR - बड़ी बात यह है कि नए क्षेत्रों में भी कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद लोग पूरी तरह से जागरूक नहीं दिख रहे हैं। 


कानपुर में कोरोना संक्रमित 54 नए केस आये सामने ।


 जबकि 2 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज ।


आज के नए केस  मेडिकल कॉलेज परिसर , सर्वोदय नगर , मोती नगर जाजमऊ , नगर निगम , माझे वाली गली , जूही केसर बाजार ,  बेनाझाबर , किदवई नगर , शाहपुर बिधनू , मुंशीपुरवा , सीताराम मोहाल , मेस्टन रोड , आरके नगर , खपरा मोहाल , मीरपुर कैंट और राजकीय बालिका गृह से है। 



कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 833


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 481


कानपुर में कुल एक्टिव केस 320


कानपुर में 3 मरीजो की मौत


अब तक 32 लोगो की हो चुकी है मौत।


सीएमओ की तरफ से जारी किये गए कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि कानपुर में कोरोना के संक्रमण की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है। इसमें एक तो 30 वर्षीया महिला थी।  मेस्टन रोड निवासी यह महिला टीबी की बीमारी से भी पीड़ित थी।  इसके अलावा बर्रा आठ निवासी 45 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है। इनकी सांस फूलने के अलावा हाइपरटेंशन, ठंड लगकर सात दिन से बुखार आ रहा था, दो दिनों से इनके सीने में भी दर्द था। इसके अलावा हरिजन बस्ती गोविंदनगर निवासी 32 वर्षीया महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। सीएमओ की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस महिला के मल्टीपल आर्गन पूरी तरह से फेल हो गए थे। तीन मरीजों की मौत के साथ अब कानपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 32 पर पहुंच गई है। 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं