Corona Update: कोरोना रिकवरी के मामले में कानपूर ने बनाया रिकॉर्ड ,75 मरीजों ने जीती जंग
कानपुर में आज कोरोना आफत और राहत दोनों लेकर लाया ।
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 38 नए केस आये सामने ।
- आज 75 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1145
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 820
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 275आज 3 मरीजो की हुई मौत
- अब तक 50 लोगो की हो चुकी है मौत ।
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है।
सीएमओ की तरफ से जारी किये गए कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के नए केस ग्वालटोली, स्वरूपनगर, बर्रा, हरीपुरवा, उदयवीर चौकी, बेनाझावर, दर्शनपुरवा, केपीएम चिकित्सालय, गांधीनगर, आवास विकास, फेथफुलगंज, रेलबाजार, राजीव विहार नौबस्ता, शिवाला, रतनपुर कॉलोनी, वाई ब्लॉक किदवईनगर, गोविंदनगर, मीरपुर कैंट, इंद्रानगर, विश्वबैंक बर्रा और विष्णुपुरी कॉलोनी नवाबगंज से आए हैं। इसके साथ ही कानपुर में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा उछलकर 1145 पर पहुंच गया है।
रिकवरी रेट में अब तक का रिकॉर्ड सोमवार को कोरोना से जिस तरह से 75 मरीजों ने एक साथ जंग जीती, वह कानपुर में अब तक का रिकॉर्ड है। इसी के साथ कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 820 पर पहुंच गई है. जो मरीज डिस्चार्ज हुए, उसमें कांशीराम ट्रामा सेंटर से 37, रामा आयुष विंग से 25, नारायणा से आठ और हैलट से पांच मरीज शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं