Breaking News

Corona Update : कानपुर में थम नहीं रहा कोरोना ,43 नए केस

कानपुर में आज का दिन आफत और राहत दोनों लेकर आया ।


कानपुर में कोरोना संक्रमित 43 नए केस आये सामने , जबकि 48 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज ।


आज के नए केस ककवन , डिफेंस कॉलोनी , रोशन नगर , पोखरपुर , शास्त्री नगर ,  बेगमगंज , चमनगंज , ग्वालटोली , लक्ष्मीपुरवा , दर्शनपुरवा , रमईपुर , अजीतगंज , सजेती , शांति नगर , दयालपुर , फेथफुलगंज , धनकुट्टी मकड़ीखेड़ा और हरबंशमोहाल क्षेत्र से है। 


कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 692


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 392


कानपुर में कुल एक्टिव केस 275


अब तक 25 लोगो की हो चुकी है मौत।



कोई टिप्पणी नहीं