Breaking News

Corona Update : कानपुर कोरोना कहर बदस्तूर जारी ,40 नए केस


कानपुर में कोरोना का कहर जारी । मरीजो के डिस्चार्ज होने से है राहत ।


कानपुर में कोरोना संक्रमित 40 नए केस आये सामने ।


 जबकि 25 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज ।


आज के नए केस मेडिकल कॉलेज , बिधनू , मंगला बिहार , फूलबाग , परमट , गोविंद नगर , जूही नहरिया , शिवराजपुर , इटावा बाजार , नरवल , कमला टावर , केशव पुरम , परमपुरवा और नवाबगंज नगर क्षेत्र से है



कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 763


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 451


कानपुर में कुल एक्टिव केस 285


देर रात से मंगलवार शाम तक कानपुर में कोरोना के 40 नए केस आए. इसी के साथ कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 763 पर पहुंच गई है। वहीं, कुल एक्टिव केस की बात की जाए तो यह संख्या 285 पर है. मंगलवार को 25 और मरीज स्वस्थ हो गए, जिन्हें तालियां बजाकर विदा किया गया। 


 मंगलवार को भी कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों से 530 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गए। 


कोई टिप्पणी नहीं