Corona Update:कानपुर के विगड़े हालात,मिले 14 कोरोना पॉजटिव
कानपुर में गुरुवार को 14 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों में छह मरीज शिवनगर, तीन मरीज डफरिन कैंपस व अन्य इलाकों के हैं।
कानपुर में कोरोना का कहर जिस तरह से बढ़ा है,उसके बाद यह अब सरकारी विभागों में भी इंट्री करने लगा है. एक दिन पहले ही कचहरी में एक अधिवक्ता कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। उसके बाद गुरूवार को नगर निगम के तीन कर्मचारियों में कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमिला निरंजन ने तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इन्हें हॉस्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है।
नगर निगम के जो कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए, उसमें दो सफाई कर्मचारी हैं, और एक स्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर तैनात है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसमें लिपिक को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। इस कारण से वह सप्ताह से छुट्टी पर था। एक सफाई कर्मचारी रायपुरवा में तैनात है. जबकि दूसरा सफाई कर्मी आज कार्यालय भी आया था। कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद तीनों लोगों को हॉस्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की बिल्डिंग को भी सील किया जा रहा है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की कोविड लैब ने गुरुवार को 14 कोरोना पॉजिटिव की सूची जारी की। इसके साथ ही कानपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है। कानपुर में गुरुवार को कोरोना से एक और मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं