Corona Update :कानपुर कचहरी में पंहुचा कोरोना कहर ,न्यायालय में गुरुवार व शुक्रवार को अवकाश रहेगा
कचहरी में भी कोरोना की दस्तक
अधिवक्ता महोदय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर न्यायालय में गुरुवार व शुक्रवार को अवकाश रहेगा।
कानपुर में बुधवार की सुबह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से आई जांच रिपोर्ट में 21 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 579 हो गई है, इसमें से 20 की मौत हो चुकी है और 340 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस 219 हो गए हैं। वकील की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कचहरी में हड़कंप मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि अधिवक्ता कोर्ट खुलने के बाद से लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे।
कानपुर में सोमवार देर रात से मंगलवार के बीच कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई थी, जिसमें मीरपुर कैंट व जूही परमपुरवा निवासी महिलाएं तथा हैलट के कोविड-19 आइसीयू में भर्ती ग्वालटोली निवासी व्यक्ति है। वहीं मीरपुर निवासी महिला और ग्वालटोली के व्यक्ति समेत कुल चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कोई टिप्पणी नहीं