Corona Update:-जारी है कोरोना का कहर ..........
कानपुर में कोरोना का कहर जारी ....
- कानपुर में कोरोना संक्रमित 25 नए केस आये सामने ।
- आज 18 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चाज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1170
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 838
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 281
- कानपुर में आज 1 मरीजो की मौत
- अब तक 51 लोगो की हो चुकी है मौत।
1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-25
( सर्वोदय नगर, फीलखाना, नौगढा, किदवई नगर, नौवस्ता, जरीब चौकी, सिविल लाइस, दामोदर नगर, आनन्दपुरी, बेनाझावर, लाल बंगला, शास्त्री नगर, चकेरी, रूमा, कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)
(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य
2-मृतकों का विवरण :- एक
( विष्णुपुरी निवासी 64 वर्षीया महिला टाइप 2 मधुमेह, सी0ओ0पी0डी0 एवं हाइपर टेंसन) की मृत्यु एल०एल0आर0 चिकित्सालय कानपुर में उपचार के दौरान हुई।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः- 18
(कोविड-19 चिकित्सालय एल0एल0आर से 04 रोगियों, नारायण 7 रोगियों ई०एस०आई० चिकित्सालय से 03.रामा आयष विग से 02 तथा के०जी०एम०य एवं एस०जी०पी०जी०आई लखनऊ से 01-01 रोगी को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं