Breaking News

Corona Update -डिप्टी पड़ाव हो रहा बेकाबू ,हर सांस रोगी और गर्भवती महिला का होगा कोरोना टेस्ट

कानपुर में कोरोना संक्रमित 1 मरीज ठीक होकर हुआ डिस्चार्ज , जबकि कोरोना पॉजिटिव 3 नए केस आये सामने 


आज के नए केस बाबूपुरवा और  डिप्टी पड़ाव के है


कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 372


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 305 


कानपुर में कुल एक्टिव केस 56


अब तक 11 लोगो की हो चुकी है मौत।



कुली बाजार जैसा न हो डिप्टी पड़ाव का हाल


कानपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब डिप्टी पड़ाव बड़ी मुश्किल बनता जा रहा है। यहां पर लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस बात की आशंकाएं प्रबल हो गई हैं कि कहीं डिप्टी पड़ाव का हाल भी कुली बाजार और कर्नलगंज जैसा न हो।  गौरतलब हो कि तब्लीगी जमात के सदस्यों के आने के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले कुलीबाजार और फिर कर्नलगंज में मिले थे। इसी की वजह से अब डिप्टी पड़ाव यहां के लोगों की उलझन को बढ़ा रहा है। 


हर सांस रोगी और गर्भवती महिला का होगा कोरोना टेस्ट


इस बीच कोरोना जांच की नई गाइडलाइन जारी हुई है। इसके तहत अब अस्पताल में दिखाने आने पर सांस के हर रोगी और गर्भवती महिला का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।अगर किसी में कोरोना संक्रमण निकलता है, तो उसके कांटैक्ट में आए लोगों का पांचवे दिन सैंपल लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि नई गाइडलाइन में मरीजों को राहत देने पर फोकस किया गया है। इसके तहत रिपोर्ट आने का इंतजार किये बिना इलाज और आपरेशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। 


 


कोई टिप्पणी नहीं