Breaking News

Corona Update:-41 नए मरीज़ ,16 हुए ठीक ,एक्टिव केस 327

कानपुर में कोरोना महामारी स्थिति ठीक होने का नाम नहीं ले रही अपितु और गंभीर परिणाम सामने आ रहे है। 24 घंटे में नए 41 पोजटिव मरीजों के मिलने से अभी तक मिले कुल केसो की संख्या 1099 पहुंच गयी है। हालांकि 16 मरीजों को उनके घर भेजा गया जो कि कोरोना की जंग जीत गए। कुल एक्टिव केस 327 है। 


1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-41


 विजय नगर . साकेत नगर, स्परूप नगर, कृष्णा नगर, बिरहाना रोड, भीतरगाँव, नौबस्ता, कैन्ट, ख्वाजाजीपुर, नेहरू नगर, फेधफुलगंज, बॉस मण्डी, गोविन्द नगर, किदवई नगर, गंगागंज पनकी, लाजपत नगर, सिविल लाइन, एन०आर०आई० सिटी, गीता नगर, विष्णुपुरी, गिलिश बाजार, कछियाना, रामबाग एवं जे0के कालोनी कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य।



2-मृतकों का विवरण :- एक (लखनपुर विकास नगर निवासी 56 वर्षीय पुरूष टाइप-2 मधुमेह, हाइपर टेन्शन एवं फेंफडे में कैंसर से ग्रसित) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय कानपुर नगर में दिनॉक 26.06.2020 की रात्रि को उपचार के दौरान हुई।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:- 16 (कोविड-19 चिकित्सालय एल0एल0आर से 03, नारायना कोविड चिकित्सालय से 02, रामा आयुष विग चिकित्सालय से 03 तथा मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 08 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं