Corona Update-17 नए केस के साथ 1038 पंहुचा आंकड़ा
कानपुर -सीएमओ की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि कोरोना के नए केस गांधीग्राम, जूही, डिफेंस कॉलोनी, एनआरआई सिटी, श्यामनगर, यूएचएम, किदवईनगर, फीलखाना, अशोकनगर, बाबूपुरवा, कछियाना मोहाल और बेनाझावर से हैं। नए केस के साथ ही कानपुर में अब कुल एक्टिव मामले 309 हैं। गुरूवार को विभिन्न स्थानों से 537 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गए। इसमें कोरोना के 70 फ्रंट लाइन वर्कर भी शामिल हैं। उधर, श्यामनगर निवासी 40 वर्षीय जिस महिला की मौत हुई है, वह हाइपरटेंशन, डायबिटीज और सीओपीडी से भी ग्रसित थीं।
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 17 नए केस आये सामने ।
- आज 36 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1038
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 685
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 309
- कानपुर में आज 1 मरीज की मौत
- अब तक 44 लोगो की हो चुकी है मौत ।
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है
उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:-36
कोविड-19 चिकित्सालय एल0एल0आर से 04, नारायना कोविड चिकित्सालय से 6, रामा आयुष विग चिकित्सालय से 18, मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 05, यू०एच०एम० सालय से 01 तथा अन्य 02 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।
700 के करीब ठीक होने वालों का आंकड़ा
गुरूवार को 36 अन्य मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली. इसमें हैलट में भर्ती चार, नारायणा में भर्ती छह, रामा में 18, कांशीराम ट्रामा सेंटर में पांच, यूएचएम से एक और अन्य जगह से दो रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही कानपुर में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर अब 685 पर पहुंच गई है.
कोई टिप्पणी नहीं