Breaking News

बसपा प्रमुख मायावती को चाँद पर जमीन देने वाले चर्चित बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या

नवागंतुक एसएसपी को बदमाशों ने दी आपराधिक सलामी   

 

कानपुर बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या  कई राउंड फायर झोंके जाने की खबर, कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का मामला।  

पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती को चाँद पर जमीन देने वाले चर्चित बसपा नेता हैं पिंटू सेंगर 

 

पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर के बाहर चली कई राउंड गोली  जिसमे गंभीर हालत में हमले का शिकार हुए बसपा नेता पिंटू सेंगर को  रीजेंसी हॉस्पिटल भेजा गया  जहा उन्हें मृत घोषित किया गया। 




 

इलाके में  दहशत फ़ैल गयी ,लगातार दूसरे दिन भी गोलियों की गूँज सुनाई दी कल शुक्लागंज में बदमाशों ने पत्रकार को गोलियों से भून दिया था  आज कानपुर में बसपा नेता पर हमला हुआ 

 

कई राउंड गोलियों की तड़तड़ाहट से चकेरी क्षेत्र थर्रा उठा और ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से कानपुर दहल गया 

 

 


कोई टिप्पणी नहीं