Breaking News

बरसात होने पर सड़कें हुई तालाब में तब्दील

जौनपुर - जलालपुर क्षेत्र के प्रधानपुर से कुसियाँ नेवादा जाने वाली पक्की सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण बारीश में पानी भरने से तालाब की तरह नजर आ रहा है । इस सड़क से आने जाने वालों ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।



जौनपुर - जलालपुर क्षेत्र के प्रधानपुर से कुसियाँ नेवादा जाने वाली पक्की सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण बारीश में पानी भरने से तालाब की तरह नजर आ रहा है । इस सड़क से आने जाने वालों ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरने की वजह से आये दिन बाईक व साईकिल एवं पैदल राहगीर गिर कर आए दिन चोटिल हो रहे है। कोई गाड़ी या आटो वाले उस सड़क पर जाने से साफ मना कर देते है। ऐसी दशा में बिना साधन वालों को पैदल या फिर घर से कोई साधन मंगाकर जाना पड़ता है।


जबकि इस सड़क से दर्जनों गाँव के लोगों का आना जाना होता है ग्रामीणों ने बताया कि बसपा के पूर्व विधायक जगदीश राय के समय में दस वर्ष पहले इसी तरह सड़क की हालत थी।


तब उन्होंने बनवाया था उसके बाद किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस सड़क पर कभी भी ध्यान नहीं दिया है।


जबकि नेता से लेकर अधिकारी तक इसी सड़क से गुजरते है लेकिन क्या कारण है कि इस सड़क को सभी उपेक्षा पूर्ण नजर से देख रहे है,यदि यही हाल रहा तो गड्ढे की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।


कोई टिप्पणी नहीं