Breaking News

यमुना नदी में मासूम बच्चियों को डूबता देख बचाने के चलते बुजुर्ग की डूबकर मौत................

कानपुर - सजेती थाना क्षेत्र के मजरा गुरैयन अकबर बीरबल गांव में आज उस वक़्त हड़कंप मच गया,जब यमुना नदी में नहाने गई मासूम बच्चियों को बचाने के चलते बुजुर्ग की डूबकर मौत हो गई।जिसके चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार जयनारायण सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकबर बीरबलपुर के मजरा गुरैयन गांव का रहने वाला है।



आज सुबह जब जयनारायण की तीन मासूम नातिन यमुना नदी तट पर नहाने के लिए गई हुई थी ,तभी अचानक वह नहाने के दौरान डूबने लगी।वही जैसे ही नदी के पास खेतो में काम कर रहे बुजुर्ग ने अपनी मासूम नातिनों को डूबते हुए देखा, वैसे ही बुजुर्ग नदी में डूब रही बच्चियों को बचाने के लिए नदी की तरफ भागा।


वही नदी में डूब रही मासूम बच्चियों को बचाने के चलते बुजुर्ग की डूबकर मौत हो गई।वही इस हादसे के चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वही घटना की जानकारी होते स्थानीय लोगो की भीड़ लगना शुरू हो गई।वही परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।हालांकि मौके पर पहुची पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



कोई टिप्पणी नहीं