Breaking News

तिलक नगर हुआ हॉटस्पॉट, 4 नये पॉजटिव मरीज मिले

 दिनाक 21.05 2020 को जनपद कानपुर नगर मे कोविड-19 रोगीयों को विवरण इस प्रकार रहा 



  • कुल केसों की संख्या  -323 

  • आज मिले नए केस -04 

  • अब तक मृत व्यक्तियों की संख्या -09 

  • कुल एक्टिव केस-26 

  • उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किये गये रोगीयों की संख्या -288 

  • आज मिले 4 पॉजटिव केस में एक नगर  निगम कर्मचारी भी शामिल है


तिलकनगर में पहुंचा कोरोना का खौफ


कोरोना के संक्रमण से बिल्कुल अछूते इलाकों में शामिल तिलकनगर में भी अब कोरोना का खौफ पहुंच गया है।  दरअसल, बिरहाना रोड में एक बड़े ज्वैलरी कारोबारी के यहां काम करने वाला कर्मचारी पहले वहीं पर रहता था।  बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उसकी तबीयत बिगड़ी, तो उसका इलाज भी कराया गया। इसके बाद बिरहाना रोड में जगह छोटी होने की वजह से कर्मचारी को ज्वैलरी कारोबारी ने तिलकनगर स्थित अपने फ्लेट में शिफ्ट कर दिया। वह यहां पर पहली मंजिल में बने फ्लेट में रह रहा था। इस बीच उसको सेंपल भी कलेक्ट किया गया। गुरूवार को रिपोर्ट में कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव निकला।  इसके बाद कोहना पुलिस के साथ जब स्वास्थ्य विभाग की टीम तिलकनगर स्थित अपार्टमेंट पहुंची तो यहां रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। 



पुलिस ने सोसाइटी के लोगों से हासिल की जानकारी


कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सोसाइटी के लोगों से पूछताछ की। ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारी के संपर्क में कौन-कौन आया जानकारी की जा रही है। यहां रहने वाले लोगों को अपने फ्लेट में ही रहने को कहा गया है। ज्वेलरी कारोबारी की इस लापरवाही से सोसाइटी के लोग भी नाराज हैं। वहीं, बताया गया कि कर्मचारी का जब सैंपल लिया गया था तो उसका पता नयागंज लिखाया गया था लेकिन जब रिपोर्ट आयी, तो कलक्टरगंज पुलिस उसको ढूढने को लेकर परेशान थी। बाद में उसके तिलकनगर में होने की जानकारी के बाद उसे यहां पर पाया गया। इसी के साथ अब तिलकनगर को हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 


पश्चिम बंगाल के दो लोग भी शामिल सीएमओ की तरफ से जो रिपोर्ट भेजी गई है, उसमें बताया गया कि पश्चिम बंगाल के दो लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आयी है। 


 


कोई टिप्पणी नहीं