पुलिस टीम पर हमला,दरोगा सहित 7 पुलिसकर्मी घायल
कानपूर देहात -लॉकडउान का पुलिस मुस्तैदी से पालन कराने में जुटी है, साथ ही लोगों को केवल जरुरी काम से घरों से बाहर निकलने की सलाह दे रही है। ऐसे में कुछ लोग पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर रहे है। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर गिहार बस्ती (कंजर डेरा) के लोगों ने हमला कर दिया।
रविवार को पुलिस टीम लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बिल्हौर रोड पर भ्रमण कर रही थी। तभी तुलसी नगर निवासी कुछ लोग भीड़ लगाए खड़े थे, जिन्हें पुलिस ने टोका तो पुलिस टीम पर हमलावर हो गए। साथ ही मारपीट करने लगे। इस हमले में तीन दरोगा, दो महिला कांस्टेबल समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिसफोर्स और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
प्रतीकात्मक फोटो
इस मामले में आरोपियों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं