प्रयागराज :क्वारंटाइन सेंटर में नरकीय स्तिथि ,चारो और गंदगी का आलम ,देखे वीडिओ
प्रयागराज में अब कोरोना positive की संख्या 9 हो चुकी है जिसमे एक कोरोना positive मिले शहर के आर्किटेक्ट वीरेंद्र सिंह जो लूकरगंज में रहते हैं , वह पिछले एक माह से गरीबो को खाना बाटने का कार्य कर रहे थे और उनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री भी नही थी ।वीरेन्द्र सिंह को कोरोना पॉजिटिव हॉस्पिटल कोटवा में रखा गया है और उनके परिवार के 15 सदस्यों को करेली के एक गेस्ट हाउस में qurantine किया गया है। जहां क्वारांटाइन सेंटर में अव्यवस्था और बिस्तर पर चूहा भी मरा पड़ा था। युवक के परिजनों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडिया वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में और आधी रात के बाद ही परिजनों को दूसरे गेस्ट हाउस में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी।
परिजनों का कहना था, बिस्तर पर मरा चूहा पड़ा था। पूरे परिसर में धूल ही धूल है। टायलेट गंदा है। कई अन्य तरह की भी अव्यवस्था है। उन्होंने उसके वीडियो और फोटोग्राफ भी वायरल किए। प्रशासन के ग्रुप में यह वीडियो पहुंचने के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया।
इस मामले को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने गंभीरता से लिया और मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट को भेजा। उन्होंने बताया कि फोर सीजन गेस्ट हाउस में ठहराने की व्यवस्था की गई थी लेकिन संचालक ने कमरे नहीं खोले। इसलिए कुछ घंटों के लिए उन्हें रोका गया है।
कोई टिप्पणी नहीं