Breaking News

कोरोना कहर-जालौन जिले के पहले कोरोना पेसेन्ट डॉ अग्रवाल का निधन, संक्रमित हुए 30,

जालौन -कोरोना वायरस देश भर में तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को जालौन जिले एक साथ 12 कोरोना मरीज बढ़ गए। इसमें एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित है। 


13 कोरोना मरीजों के बढ़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। संक्रमितों में 5 कालपी नगर के, 4 मरीज कृष्णा नगर उरई के, 2 व्यक्ति तिलक नगर के, 1 पुलिसकर्मी शामिल है।


पहर बाद आई रिपोर्ट में 6 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें 2 मरीज उदनपुरा कालपी नगर के और 4 मरीज बल्लभ नगर उरई के हैं। जालौन में अब कुल संक्रमितों की संख्या 30 पहुंच गई है।जिले के पहले कोरोना पेसेन्ट डॉ अग्रवाल का निधन हो गया है। जिले में कोरोना से पहली मौत है। 



जिलाधिकारी जालौन में एक आदेश पारी कर श्री हरी होटल और उसके परिसर का अधिग्रहण कर लिया। जिसे अब जो डॉक्टर covid 19 की रोकथाम के लिए कार्य कर रहे है के लिए अस्थायी निवास के लिए प्रयोग में लिया जायेगा। 


 


कोई टिप्पणी नहीं