Breaking News

किदवई नगर के चंद्रगंगा अपार्टमेंट निवासी सुरेंद्र अग्रवाल कोरोना को मात दे पहुंचे घर

कानपुर के किदवई नगर में चंद्र गंगा अपार्टमेंट में सुरेंद्र कुमार अग्रवाल 14 दिन  हुई जाँच में पॉजिटिव पाए गए थे। आज उन्हें डिस्चाज कर दिया गाय। शनिवार को हॉस्पिटल से कोरोना वायरस को हराकर जब घर पहुंचे तो उनके फ्लैट के लोगों ने ताली बजाकर व फूल बरसा उनका स्वागत किया। किदवई नगर में उनके कोरोना पॉजटिव पाए जाने के बाद चंद्रगंगा अपार्टमेंट के क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोसित कर  दिया गया था। 


 कोरोना को हराकर अपने घर वापस आने पर अपार्टमेंट के लोगो ने स्वागत किया। 



कोई टिप्पणी नहीं