Breaking News

खुशखबरी यूपी मे कोरोना से जीतने वाले एक्टिव मरीजों से हुए ज्यादा

प्रदेश में कोरोना के संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 3573 हो गई हैं, जिसमें से 1735 सक्रिय केस हैं। जबकि 1758 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक कोरोना से 80 लोगों की मौत हुई है।


यूपी में सबसे ज्यादा मामले आगरा से सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 770 हो गई है, जबकि 24 की मौत हुई है। आगरा के बाद दूसरे नंबर पर कानपुर है, यहां कुल मामले 302 हो गए हैं। वहीं मेरठ में 255 और लखनऊ में 248 केस हो गए हैं। नोएडा में कोरोना के मामले बढ़कर 230 हो गए हैं। सहारनपुर में 204, फिरोजाबाद में 193 और गाजियाबाद में 145 केस हो गए हैं। वहीं तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना के मामले 1184 हैं।




20-40 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोग ज्यादा संक्रमित

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 48.7 फीसदी मामले 20 से 40 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों में पाए गए हैं। 8.1 प्रतिशत 60 साल से अधिक आयु वाले लोग पाए गए। 40 से 60 वर्ष आयु के लोगों में 25. 5 प्रतिशत संक्रमण पाया गया। 20 वर्ष से कम आयु के 17.7 प्रतिशत लोगों में संक्रमण आया है। प्रसाद ने बताया कि संक्रमित पुरूषों का प्रतिशत 78.5 है जबकि महिलाओं की संख्या 21.5 प्रतिशत है।




कोई टिप्पणी नहीं