कांशीराम ट्रामा सेंटर के डॉक्टर की टीम सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में होगी क्वारंटाइन
कानपुर -कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को ठीक करने में लगे कोरोना योद्धा डॉक्टर को सीएसजेएमयू के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया जाएगा। विवि प्रशासन ने इसके लिए जिला प्रशासन को अनुमति दे दी है। गुरुवार देर शाम क्वारंटाइन होने के लिए कांशीराम ट्रामा सेंटर के डॉक्टर की टीम पहुंचेगी। ये 21 मई तक क्वारंटाइन रहेंगे।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के 15 कमरों को क्वारंटाइन सेंटर के लिए लिया गया है। विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने जिला प्रशासन को अनुमति दे दी है। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि गेस्ट हाउस में सभी इंतजाम है। क्वारंटाइन होने के लिए देर शाम डॉक्टर के आने की संभावना है।खाने का इंतजाम जिला प्रसाशन को करना होगा। क्वारंटाइन व्यक्ति अपने ही कमरे में रहेगा, उसे बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी।
कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को 14 दिन बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है, जिससे वे भी स्वस्थ और सुरक्षित रहें। इसके लिए जिला प्रशासन ने कई होटल के साथ शैक्षणिक संस्थानों के हॉस्टल भी लिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं