कानपुर -थाना बर्रा पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्त अवैध नकली शराब व बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार
थाना बर्रा कानपुर नगर लॉक डाउन के दौरान एक मारूती ओमनी कार न0 UP 78 CA 1668 के अन्दर से 96 अदद देशी क्वार्टर नकली व 81 अदद वियर की कैन व 295 अदद वार कोड नकली व नकली रैपर 194 अदद व गिरफ्तार 4 नफर अभि0
विगत कुछ दिनों से यह सूचना प्राप्त हो रही लॉक डाउन के दौरान कुछ लोग अवैध रूप से अंग्रेजी व ठेके की शराब की बिक्री कर रहे हैं जिसकी रोकथाम व धर पकड़ हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / एसएसपी कानपुर द्वारा निर्देश दिए गए थे जिस पर एसपी साउथ व क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसके क्रम में आज दिनांक 03.05.2020 को थाना बर्रा कानपुर नगर की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णा फाउंडेशन की तरफ जाने वाली सड़क के आगे अर्रा मोड के पास एक मारूती ओमनी कार न0 UP 78 CA 1668 से कुछ लोग नकली देशी शराब व अग्रेजी वीयर आदि चोरी छुपे वेच रहे है इस सूचना पर बर्रा पुलिस द्वारा योजना बद्ध तरीके से दविश देकर उक्त मारूति ओमनी कार के अन्दर से 96 अदद देशी क्वार्टर नकली व 81 अदद वियर की कैन व 295 अदद वार कोड नकली शराव व रैपर 194 अदद वरामद करते हुए 4 नफर अभियुक्तगण को समय लगभग 20.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 0224/2020 धारा 420/467/468/471/272 IPC व 60 (क) आवकारी अधि0 व मु0अ0स0 0225/2020 धारा 188/271 IPC पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्तगण:गिरफ्तार
1-भारत सिहं पुत्र श्रीनाथ सिह नि0 ग्राम ददन खेडा जनपद फतेहपुर हाल पता जरौली फेस -
2 आरा मशीन के पास 2- सोनू पुत्र रमाशंकर नि0 E.W.S. 671 गुंजन विहार कर्रही बर्रा कानपुर नगर
3- मनोज निशाद पुत्र श्यामू निशाद नि0 मवैया रोड शिवशंकर पुरम अहिरवाँ चकेरी
4-सनोज द्विवेदी पुत्र राधेश्याम द्विवेदी नि0 डी0 117 विश्व बैंक बर्रा मूल पता ए-1414 हंशपुरम नौवस्ता कानपुर नगर फरार
कोई टिप्पणी नहीं