Breaking News

कानपुर कोरोना :फिर मिले 9 नए मामले ,संख्या 293 हुई

कानपुर आज मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ शुक्ला के अनुसार 3 स्थानों पर 9  नए कोरोना के केस मिले है। गुरूवार को कोई केस सामने नहीं आने पर कुछ राहत मिली थी वही शुक्रवार को 3 स्थानों से 9 नए केस मिले है। covid के वायरस का असर आज फिर देखने को मिला। कोरोना संक्रमितों की संख्या 293 हो गयी जिसकी पुस्टि CMO डॉ शुक्ला ने की है। हलाकि संक्रमितों की संख्या में कुछ मतभेद है किन्तु डॉ शुक्ला के अनुसार 293 संक्रमित ही है। 



जिन 3 जगह से संक्रमित मिले है वो हॉटस्पॉट एरिया से ही है जिनमे बाबूपुरवा से 2 ,कर्नलगंज से 5 ,और चमनगंज से 2 केस पोजटिव मिले है। शुक्रवार को 165 लोगो की रिपोर्ट आयी जिनमे 9 लोग पॉजटिव आये है। 


कोई टिप्पणी नहीं