कानपुर कोरोना कहर आज मिले 10 नए कोरोना पॉजटिव
शुक्रवार को आयी रिपोर्ट मे 10 कोरोना पॉजटिव आये हैं जो कि कर्नल गंज और बजरिया से जुड़े हुए है जबकि 198 सैंपल नेगेटिव भी आये है। सबसे ज्यादा मरीज हॉट स्पॉट से ही निकल रहे है। शुक्रवार को 208 सैंपल की रिपोर्ट आयी है जिसमे 10 पॉजटिव पाए गए। CMO डॉ शुक्ल के अनुसार अब कोरोना संक्रमित की संख्या 219 हो गयी है।
वही क़्वारन्टाइन किये गए 102 लोगो को क़्वारन्टाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया हैं। अब ये लोग घर पर भी 14 दिन होम क़्वारन्टाइन के नियमो का पालन करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं