कानपुर कोरोना -कानपुर से अच्छी खबर 36 कोरोना के मरीज ठीक
कानपुर से अच्छी खबर।
कांशीराम अस्पताल से आज 36 कोरोना के मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज।
डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ ने तालियां बजाकर मरीजो को दी विदाई।
महिला पत्रकार की रिपोर्ट भी आई निगेटिव।
अगली जांच रिपोर्ट के बाद महिला पत्रकार को भी किया जायेगा डिस्चार्ज।
60 मरीजों की जांच में 36 मरीज की रिपोर्ट आई निगेटिव ।
ठीक हुए मरीजों में सबसे जयादा कुलीबाजार से ,अब तक ठीक होने संख्या हुई 95
एक्टिव केस हुए 199 ,
साभार प्रतीकात्मक फोटो
कोई टिप्पणी नहीं