Breaking News

कानपुर कोरोना अपडेट !!!!!!!!!

कानपुर कोरोना ब्रेकिंग 


आज 4 नए केस मिले पॉजिटिव 


2 डिप्टी पड़ाव और 2 प्रवासी मजदूरों के पॉजिटिव केस मिले ।


कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या है 337


आज 1 मरीज सही होकर हुए डिस्चार्ज ।


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 300


कानपुर में कुल एक्टिव केस 26


अब तक 11 लोगो की हो चुकी है मौत ।


आज 270 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। मंगलवार को आयी रिपोर्ट में दो संक्रमित डिप्टी पड़ाव से है इनको रामा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। इनके संपर्क में आये 14 लोगो को भी  क्वारंटाइन किया  है। इसके आलावा 2 प्रवासी मजदूर भी संक्रमित पाए गए है। ये दोनों हैलेट के कोविड अस्पताल में भर्ती है। 



कोई टिप्पणी नहीं