Breaking News

कानपुर कोरोना अपडेट -264 संक्रमित

कानपुर कोरोना अपडेट -आज दिनांक 04.05.2020 को जनपद कानपुर नगर में कोविड-19 रोगियों का विवरण निम्नलिखित है


कुल केसो की संख्या 264 जिनमे आज 1 मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 6 हो गयी है। एक्टीव केस 225 है। अभी तक ठीक हो कर डिस्चार्ज होने वाले रोगी 33  है। 


आज कुल 14 पॉजटिव  केस आयें हैजिसमें जी०एस०वी०एम० लैब से 1, के०जी०एम०यू० लैब से 9, पैथकांइड लैब से 3 एवं पालीवाल लैब से 1 से रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जो कि जनपद के चुन्नीगंज जूही, चमनगंज, तलाक महल तथा अधिकांश कर्नलगंज क्षेत्र से आयें हैं। 1 केस नये क्षेत्र महाराजपुर से आये हैं।



आज जनपद में कंटेन्मेंट क्षेत्रों में 163 टीमों ने ग्वालटोली, बगाही, अर्मापुर, परमपुरवा, गांधीग्रमा एवं बाबूपुरवा मुहल्लों में 13319 घर में भ्रमण किया। जिसमें 11 व्यक्ति संदिग्ध लक्षण वाले. 25 व्यक्ति लक्षणविहीन तथा 23 व्यक्ति धनात्मक केसों के सम्पर्क वाले चिन्हित किये गये। कुल 49 व्यक्तियों की जांच करायी जायेगी


कोविड-19 चिकित्सालय जी०एस०वी०एम० कालेज में भर्ती 15 कोविड धनात्मक रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ हो जाने पर आज दिनांक 04.05.2020 करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं