Breaking News

कानपुर बर्रा के बृद्ध सहित 2 कोरोना मरीजों की मौत ,आज मिले 2 नए कोरोना संक्रमित 


  • 90 प्रतिशत रिकवरी का पहला जिला बना कानपुर ।

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 18

  • अब तक 11 लोगो की हो चुकी है मौत ।

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या है 328

  • आज 5 मरीज सही होकर हुए डिस्चार्ज ।


नई बस्ती बर्रा-2 निवासी कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने रविवार सुबह हैलट के कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया।  विजय 20 मई को हैलेट के कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में भी तकलीफ थी।  इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें न्यूमोनाइटिस थी, इसके अलावा कोई और गंभीर बीमारी भी नहीं थी. शनिवार को उनकी अचानक तबियत खराब हो गई, जिससे उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई। 


वहीं रेलबाजार के मीरपुर कैंट के महापतनगर निवासी 55 वर्षीय महिला को सांस फूलने की शिकायत पर परिजन उन्हें 21 मई को हैलट इमरजेंसी लाए थे।  कोरोना जैसे लक्षण देखते हुए उन्हें न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था।  इलाज के बाद शाम को ही उनकी मौत हो गई थी। रविवार सुबह महिला की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी, तो हड़कंप मच गया। 



बताया जा रहा है कि हैलट आने से पहले महिला को कॉर्डियोलॉजी के साथ घर के पास एक डॉक्टर को दिखाया गया था।  इसके अलावा चमनगंज के एक निजी अस्पताल में भी महिला के इलाज कराने की जानकारी करने की बात सामने आ रही है. इसको लेकर अब संक्रमण चेन की जानकारी जुटाई जा रही है। 


मीरपुर कैंट की महिला के आलावा चमनगंज का एक और शख्स पॉजटिव मिला है। इस समय कुल एक्टिव केस 18 है। 


कोई टिप्पणी नहीं