कानपुर -7 हॉटस्पॉट हुए ग्रीन जोन ,अब बचे 19 हॉटस्पॉट एरिया देखे
कानपुर डीआईजी अनंत देव ने बताया कि 34 में से 7 हॉटस्पॉट अब ग्रीन जोन हो गए हैं। जो 27 हॉटस्पॉट बचे थे, उन्हें मर्ज कर 19 कर दिए गए हैं।
इनमें 17 रेड जोन और दो ऑरेंज जोन में बांटे गए हैं। जिन क्षेत्रों में 21 दिन या इससे अधिक समय से कोई नया केस नहीं आया, उसे ग्रीन जोन और जहां 14 दिन से कोई केस नहीं आया, उसे ऑरेंज जोन घोषित किया गया है।
ये हॉटस्पॉट रेड जोन
1.कुलीबाजार 2.कलक्टरगंज 3.चमनगंज 4.बेकनगंज 5.बजरिया 6.कर्नलगंज 7.बेगमपुरवा, बाबूपुरवा 8.मछरिया, नौबस्ता 9.कल्याणपुर 10.पुलिस लाइन 11.मीरपुर, रेलबाजार 12.शिवकटरा, चकेरी 13.जाजमऊ चौकी14.जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस, स्वरूपनगर 15.परमपुरवा, जूही 16.कर्बी गांव, महाराजपुर 17.मछलीवाला हाता, ग्वालटोली
ऑरेंज जोन
1.एच-2 ब्लॉक, किदवईनगर
2.अशरफाबाद, जाजमऊ
तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घाटमपुर की कजियाना और रहमानियां मस्जिद के आसपास के चार वार्डों को सील कर चार अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। सजेती बरीपाल स्थित बड़ी मस्जिद में तब्लीगी जमातियों के रुकने और तीन पॉजिटिव केस मिलने के बाद कस्बे को तीन अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था।
मछरिया 36 दिन तक रहा हॉटस्पॉट
चमनगंज क्षेत्र में अभी तक एक भी कोरोना का केस नहीं आया है, इसके बाद भी 34 दिन तक यह इलाका हॉटस्पॉट रहा। हलीम प्राइमरी मस्जिद में जमातियों का मरकज होने की वजह से चमनगंज से भन्नानापुरवा तक का क्षेत्र चार अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। घाटमपुर 34 दिन तो बरीपाल 35 दिन रहा हॉटस्पॉट घाटमपुर/सजेती।
कोई टिप्पणी नहीं