कानपूर कोरोना -3 नए मरीज संख्या 316,बिरहाना रोड से एक और पॉजटिव मिला
कानपुर कोरोना मरीजों के एक्टिव केसो मैं लगातार गिरावट आ रही है आज भी 31 मरीजों ने कोनो को मात दी। जंग जीतने वालो में तीन साल की मासूम भी शामिल है। रविवार को 3 नए मरीज भी सामने आये है। जिनमे बिरहना रोड से एक और पोजटिव मरीज मिला है।
रविवार को 17 दिन के मासूम समेत तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 316 पहुंच गई है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए 17 दिन के मासूम की मां भी कोरोना संक्रमित थी। कोरोना संक्रमित मां ईएसआई सेंटर जाजमऊ में भर्ती है। मासूम के अलावा एक मरीज सचेंडी थाना क्षेत्र का है, जो पांच दिन पहले ही महाराष्ट्र से आया था। कोरोना का तीसरा मरीज बिरहाना रोड का है।
कानपूर में अब तक 243 लोग ठीक हो चुके है अब एक्टिव केस सिर्फ 65 बचे है।
कोई टिप्पणी नहीं