देश के वो 13 शहर जो सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित
देशभर में कोरोना वायरस के 1,58,333 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, महामारी से अब तक 4531 लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं।देशभर के 13 शहरों में कोरोना वायरस के कुल 70 फीसदी मरीज हैं।
इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा मरीज
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इन 13 शहरों को सबसे खराब कोरोना वायरस प्रभावित स्थान माना जाता है। इनमें मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर शहरों को शामिल किया गया है जहां कोरोना वायरस के देशभर की तुलना में लगभग 70% सकारात्मक मामले हैं। बता दें कि इस लिस्ट में महाराष्ट्र के तीन शहरों का नाम है जिसमें से मुंबई में गुरुवार सुबह तक सबसे अधिक 33,835 मामले सामने आए हैं।
लिस्ट में महाराष्ट्र के तीन शहर
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15,257 हो गई है। शहरों का आंकड़ा सामने आने के बाद कैबिनेट सचिव ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए नगर आयुक्तों, और कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों के जिलाधीशों के साथ बैठक की है।
गुजरात में कोरोना के मामले 15 हजार पार
गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार चला गया है। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 376 नए मामले सामने आए।जिनमें से 11 हजार से ज्यादा केस अकेले अहमदाबाद में ही दर्ज हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं