छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन .....
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार दोपहर निधन हो गया। उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी। अजीत जोगी 74 साल के थे।अजीत जोगी का अंतिम संस्कार शनिवार को उनकी जन्मभूमि गौरेला में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
वहीं अजीत जोगी के निधन पर उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 20 वर्षीय युवा राज्य छत्तीसगढ़ के सिर से आज उनके पिता का साया उठ गया है। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने अपना पिता खोया है।
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, साथ ही राज्य में कोई शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे।
फोटो साभार
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे जोगी
जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने मध्य प्रदेश से अलग करके छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिया तो अजीत जोगी वहां के पहले मुख्यमंत्री बने। उस समय का उनका एक बयान बहुत चर्चित है कि, 'हां, मैं सपनों को सौदागर हूं और मैं सपने बेचता हूं।' हालांकि, बाकी के किसी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने उनका सपना खरीदना स्वीकार नहीं किया। 1999 में शहडोल लोकसभा सीट से वह चुनाव हार गए थे, लेकिन उसके बाद जब नया राज्य बना तो स्थानीय कांग्रेस में ऐसा समीकरण बना कि जोगी को सीएम बनने का मौका मिल गया।
कोई टिप्पणी नहीं