Breaking News

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान अम्फान(Amphan) का कई राज्यों में खतरा,NDRF के साथ नौसेना भी सतर्क

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे इस तूफान अम्फान कई राज्यों के लिए खतरा बन सकता है। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में आया चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है।साइक्लोन के खतरे को देखते हुए NDRF की 17 टीमें तैनात की गई है। वहीं नौसेना को भी अलर्ट किया गया है।


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोसी क्षेत्रों से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान अगले कुछ ही घंटों में खतरनाक रूप ले सकता है। दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में करीब 1000 किलोमीटर की दूरी पर अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में तेजी से वृद्धि हो सकती है।

अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बन सकता है अम्फान 


कुछ ही घंटों में इस चक्रवात के ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से टकराने की आशंका है।अम्फान के बढ़ते खतरे के देखते हुए एनडीआरएफ ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अपनी 17 टीम तैनात कर दी हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने वीडियो के जरिए लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अम्फान अब बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल रहा है।



सांकेतिक फोटो साभार

सोमवार को सबसे ज्यादा खतरा


बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के अगले 12 घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इसके सोमवार सुबह तक अत्यधिक गंभीर तूफान वाली श्रेणी में आने की संभावना है।खतरे की आशंका को देखते हुए दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा और हुगली समते छह जिलों में मुस्तैद किया गया है। जबकि 7 टीमें ओडिशा के संवेदनशील जगहों पर तैनात की गई है। इनमें पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर और मयूरभंज में 10 टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की एक टीम में लगभग 45 कर्मी होते हैं।


इन जगहों पर होगा 'चक्रवाती तूफान' का असर

भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा, केरल , आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया है और साथ ही कहा है कि इसका असर देश के कई इलाकों में पड़ने वाला है, उसने दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी ओड़िशा, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है।



कोई टिप्पणी नहीं