अब क्या होंगे बाल कटवाने के हेयर सैलून के नियम व बदलाव, जानें
लॉकडाउन-3 खत्म होने के बाद अब लॉकडाउन-4 लागू करने की तैयारी है, और इसमें कुछ और छूट भी मिल सकती हैं। कुछ और दुकानें भी खुलेंगी जिनमें हेयर सैलून शामिल हो सकते हैं। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा भी नाई की दुकानों और हेयर सैलून से ही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में बाल कटवाने के क्या नियम होंगे और कैसे इनकी दुकानें चलेंगी, इस संबंध में हेयर कटिंग सैलून के संचालक का कहना है कि यूरोप और जर्मनी की तरह भारत में बड़ी सावधानी के साथ हेयर सैलून खुलेंगे। देश के हेयर कटिंग सैलून और इनसे जुड़ी एसोसिएशन ने कुछ नियम बनाए हैं जल्द ही इन्हें लागू किया जाएगा।
फोटो साभार
तो अब कैसे होंगे हेयर कटिंग सैलून के नियम व बदलाव, जानें-
-ग्राहकों के लिए कोई वेटिंग एरिया नहीं होगी
- सैलून के वेटिंग रूम में कोई पत्रिकाएं और अखबार नहीं होगें
- किसी भी तरह के सैलून में ड्राई कट नहीं होगा
- सैलून में आने वाले ग्राहकों के बीच कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी होगी
- सैलून में बाल सुखाने की मशीनों का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद होगा
- बाल धोते और काटते समय बैक्टीरिया से बचने के लिए दस्ताने पहनने होंगे
- सैलून में आने वाले ग्राहकों के बीच कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी होगी
- कस्टमर के बाल कटवाते वक्त मास्क पहनना पड़ेगा
- बाल काटते समय ग्राहकों से दीन-दुनिया की चर्चा या गप्पें नहीं होंगी
- आमने सामने कोई बातचीत नहीं होगी, सीसे में देखते ही बात होगी
- बाल ख़ुद ही काटने को बढ़ावा दिया जाएगा
- कुछ ही घरों में बालों को कलर करने की सलाह दी जाएगी
- बाल काटने से पहले हर चीज़ को संक्रमित रहित करना होगा
- सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा
- हर सैलून मालिक को अपने ग्राहकों के नाम दर्ज करने होंगे
- ऐसा इसलिए ताकि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा सके
तो जब नाई की दुकान खुलें तो वहां जाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
कोई टिप्पणी नहीं