आगरा में पत्रकार की कोरोना से मौत, दुखी हैं देश के पत्रकार
- कोरोना से पत्रकार की मृत्यु दुखद
- सरकार मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे
- आगरा में पत्रकार की कोरोना से मौत के बाद दुखी हैं पत्रकार
आगरा कोरोना से आगरा के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की मृत्यु बहुत ही दुखद है। जिस तरह से पत्रकारों की अनदेखी की जा रही है और पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे है। किन्तु किसी तरह की कोई राहत की घोसणा सरकार द्वारा न किया जाना दुखद है। इस महामारी में पत्रकारों को भी अन्य कोरोना योद्धाओ की तरह आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।
कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने कोरोना से आगरा के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की मृत्यु को दुखद बताते हुए प्रदेश की योगी सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। जर्नलिस्ट क्लब के चैयरमैन सुरेश त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। कोरोना से उत्तर प्रदेश में किसी पत्रकार के निधन की यह पहली घटना है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में पत्रकार योद्धा की तरह जान जोखिम में डाल कर दिन रात मेहनत कर रहे हैं और सरकार के जनकल्याण के कदमों, फैसलों की जानकारी के साथ जनता को महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार से कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने मांग करते हुए कहा कि आगरा में कोरोना योद्धा पत्रकार की मौत से कानपुर प्रेस क्लब स्तब्ध है। कानपुर प्रेस क्लब सरकार से दिवंगत पत्रकार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग करता है। साथ ही पत्रकारों का 50 लाख के बीमा की भी मांग कर रहा है। दिवंगत पत्रकार की पत्नी की भी तबियत खराब है। और परिवार में एक एक बेटा भी है। उसके भी जीवन यापन के लिए 1 करोड़ मुआवजा धनराशि की व्यवस्था दैनिक जागरण परिवार और प्रदेश सरकार करे। अवनीश दीक्षित ने कुलश्रेष्ठ जी की पत्नी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
अध्यक्ष ओम मिश्रा और महांमत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि अफसोस की बात है कि जर्नलिस्ट क्लब ने बीते 12 अप्रैल को प्रदेश सरकार को ज्ञापन देकर व ट्वीट कर सभी पत्रकारों को 50 लाख का बीमा कवर देने की मांग की थी। पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखने हुए उनकी समुचित सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को उठानी चाहिए। यही नहीं सभी पत्रकारों को बीमा कवर के साथ ही इस महामारी से जीवनहानि होने की दशा में मुआवजे व नौकरी का प्रावधान किया जाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं