मेडिकल कॉलेज के नॉन पीजी जे आर को कोरोना BH3 हॉस्टल सील
कानपुर कोरोना ने सबको चपेट में ले लिया है पुलिस पत्रकार के बाद स्वास्थ्य कर्मियों भी संक्रमित हो रहे है आज आयी रिपोर्ट में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के एक जे आर की रिपोर्ट पॉजटिव आने पर हड़कंप मच गया। हॉस्टल को सील किया जा रहा है। वही हैलट इमरजेंसी को भी सैनिटाइज किया गया है। अब तक 4 मौत भी इस महामारी से हो चुकी है।
फोटो साभार
कानपुर में एलआईयू इंस्पेक्टर, पुलिस लाइन के आरआई-2 और लाइन के एक सिपाही में कोरोना की पुष्टि हुई।सोमवार रात को ही सैनिटाइजेशन कराने के बाद पुलिस लाइन को सील कर दिया गया है।
अब कानपुर में 28 हॉटस्पॉट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं