क्या बढ़ेगा लॉक डाउन -CM योगी का बड़ा बयान
लखनऊ: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है। जिसके बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 11 या 12 अप्रैल के बाद ही हम कुछ निर्णय ले पाएंगे।
दरअसल आज सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी, इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 4-5 दिनों में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है। आज प्रदेश में कुल 308 केस हैं और इनमें से 168 केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. भारत सरकार की मदद से प्रदेश में इसे हर स्तर पर रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 130 करोड़ भारतीय पूरी तत्परता के साथ कोरोना वायरस को समाप्त करने में जुटे हुए हैं। इसे हम अब तक के सबसे बड़े अभियान का हिस्सा मान सकते हैं। भारत सरकार के साथ संवाद बनाकर ही हम लॉकडाउन को लेकर फैसला लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं