Breaking News

कुमार विश्वाश का केजरीवाल पर हमला -TV मे करोडो के विज्ञापन देकर मीडिया का मुँह बंद करना चाहते है

अरविंद केजरीवाल पर बरसे कुमार विश्वास, बोले- 'हज़ारों करोड़ों के विज्ञापन देकर मीडिया को चुप करा लोगे.. '


कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन है, लेकिन बावजूद इसके जिस तरह से निजामुद्दीन मरकज में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, जिसके चलते सैकड़ों लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट करके केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वह तमाम विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद कर सकते हैं,लेकिन उनके पाप का हिसाब ईश्वर करेगा।


ट्वीट कर साधा निशाना


कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, सोचता था कि इतने पराक्रमी-पुरुषार्थी और देशभक्त बच्चों की भारत माँ कैसे 1000 साल ग़ुलाम रही।आज देखकर समझ आता है ! देश मरता हो मर जाए पर कुछ नीचों का मज़हबी-तुष्टिकरण वाला वोट जुगाड़ू एजेंडा बचना चाहिए, शायद हम डिजर्व भी करते है जो ऐसे लंपटों को पहचानने के बाद भी चुनते हैं।



प्रेस कॉन्फ्रेंस पर खड़े किए सवाल


हज़ारों करोड़ों के विज्ञापन देकर मीडिया को चुप करा लोगे नीचेश्वर,दिन में चार बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस और सौ बार पैसे देकर एड के बहाने चेहरा भी दिखा लोगो पर ईश्वर कभी तो तुम्हारे इन बेहिसाब पापों का हिसाब करेगा, भारत के अखंडित तप का पुण्यफल दे ईश्वर ! हमारे गाँवों-ग़रीबों को बचा। बता दें कि जमात में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे, जिन्हें आज वहां से निकाल लिया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं