कोरोना का बढ़ता खतरा जिलाधिकारी कानपुर ने दी चेतावनी
कानपूर प्रात: प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 6 नए पॉजिटिव केसों का पता लगा है। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 115 हो गई है।जो कुली बाजार क्षेत्र के हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला द्वारा दिया गया अपडेट। कानपूर में कोरोना मरीजों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा जिसका मुख्या कारण सोशल डिस्टेंसिंग मै लापरवाही है। कानपुर में अब तक 21 हॉटस्पॉट एरिया बन चुके है अब तक हॉट स्पॉट बनने से अछूते रहे बेकनगंज में मुन्नापुरवा के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी तरह प्रेम नगर गुरुद्वारा के पास भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सख्ती बढ़ा दी गई है।
जिलाधिकारी ने बजरिया,चमनगंज, बेकनगंज, सीसामऊ, अनवरगंज आदि अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। होम डिलीवरी व्यवस्था को देखा गया। सब्जी बेचने वालों से बात की। तत्पश्चात चकरपुर मंडी पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देश दिए।चकरपुर मंडी के निरीक्षण के बाद पत्रकार बंधुओं से वार्ता की गई।
थाना सीसामऊ, चमनगंज व बजरिया के रेड जोन एरिया में लॉक डाउन को कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए प्रातः 6 बजे से भ्रमण एवं चालान की कार्रवाई की जा रही है। एसीएम 3 श्री अनंत अग्निहोत्री द्वारा निवासियों को संदेश दिया गया। क्षेत्राधिकारी सीसामऊ भी साथ में उपस्थित हैं।ड्रोन कैमरा द्वारा शहर के सभी क्षेत्रों की सतत निगरानी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं