कानपुर में आज कुछ राहत की बात ..............सुबह तक नहीं आया कोई नया केस
कानपुर में आज कुछ राहत की बात है कि सुबह तक नए मरीजों की कोई सुचना नहीं आयी है। पुराने एक्टिव केस अभी देख रेख मैं है जिसकी जानकारी CMO डॉ शुक्ल ने दी। उनोहने बताया सरसौल में भर्ती 21 में से 20 की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आयी है दूसरी रिपोर्ट का इन्तजार है अगर वो रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन लोगो घर भेज दिया जायेगा।
डॉ शुक्ल ने बताया कि हलीम कॉलेज में 100 बेड की क्वारंटाइन सेंटर बनाया जायेगा। जिसके लिए मेडिकल स्टाफ आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिससे की जो लोग मदरसों आदि में है उन्हें यहाँ रखा जा सके।
दूसरी और जमात से जुड़े लोग जो की अन्य जिलों के है उन्हें भी वापस भेजने की योजना पर कार्य किया जा रहा है जिससे कि मरीजों को रखने की क्षमता को बढ़ाया जा सके। और जो जमाती आस पास के जिलों से उन्हें उनके गृह जनपद भेजा जायेगा।
डॉ अशोक शुक्ल मुख्य चिकत्सा अधिकारी कानपूर नगर
कोई टिप्पणी नहीं