कानपुर मे कोरोना का हाहाकार ...........क्या पुलिस क्या पत्रकार
- शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 185 पहुंचा।
- आज मिले 20 नए मामले पॉजटिव
कानपुर कोरोना की चपेट से नहीं उभर पा रहा है आज आयी रिपोर्ट मैं नए 20 पॉजटिव मरीज मिले है। एक साथ फिर 20 पॉजिटिव केस में 10 केस मुन्ना पुरवा और 10 केस कर्नलगंज से आये सामने।आज के मरीजो में महिलाओं की संख्या ज्यादा , 20 में से 13 मरीज महिलाएं निकली ।शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 185 पहुंचा। आज पता लगे नए पॉजिटिव केस के बारे में डॉ. अशोक शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया। कानपुर में कोरोना कहर बदस्तूर जारी है।
कल आयी रिपोर्ट बेहद चिंता जनक रही अबतक 7 पुलिस कर्मी व एक पत्रकार भी संक्रमित पाए गए। जिला प्रशासन बढ़ते मरीजों के आगे असहाय सा होता दिख रहा है। हलाकि DIG अनंतदेव तिवारी ने lockdown को और सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किये है।
जिला चिकत्सा अधिकारी ने बेबजह लोगो से घर से न निकलने की सलाह दी है। डॉ शुक्ला ने जिला प्रशासन का सहयोग करने की लोगो से अपेक्षा की है।
कोई टिप्पणी नहीं