कानपुर कोरोना प्रहार ......संक्रमित 200 पार
कानपुर संक्रिमतो की संख्या में हो रही वृद्धि रुकने का नाम नहीं ले रही। आज संख्या 200 के पार हो गयी कुल संक्रमित 201 हो चुके है। कानपूर में 4 संक्रिमतो की मौत हो चुकी है।
मार्च में पहला रोगी एनआरआई सिटी में मिला था। इसके बाद जमातियों का सिलसिला शुरू हुआ। इनकी जांच के बाद कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने लगी। अभी स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आने वालों को बाबूपुरवा में तलाश ही रहा था कि कर्नलगंज, कुली बाजार में संक्रमित मिलने लगे। इसके साथ ही हॉटस्पॉट भी बढ़ते गए।
जमातियों के चक्कर में कोरोना मदरसों में तो घुसा ही, इसके साथ इसने घरों में एंट्री ले ली। महिलाओं के संक्रमित होने से खतरा और अधिक बढ़ गया।
कानपुर CMO डॉ शुक्ल का कहना है कि -लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं। लोग बाहर घूमते हैं और इकट्ठे होकर खड़े होते हैं। इससे संक्रमण पर लगाम नहीं रही। अब रणनीति बदल कर सख्ती की जाएगी।
कोरोना का कानपूर ग्राफ
23 मार्च को एनआरआई सिटी में पहला रोगी मिला
19 अप्रैल को 57 रोगी
23 अप्रैल को 107
25 अप्रैल को 165
26 अप्रैल को 192
27 अप्रैल को 198
28 अप्रैल को 201
कोई टिप्पणी नहीं