Breaking News

कानपुर कोरोना बम बढ़ता दायरा .......प्रशासन सतर्क

कानपुर -आज नए 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की वृद्धि हुई है। जनपद में अब तक कुल पता लगे 94 संक्रमित मरीजों में 7 ठीक हो चुके हैं एवं 3 की मृत्यु हो चुकी है, अतः वर्तमान में 84 मरीज उपचाराधीन हैं।


जिला प्रशासन के सहयोग से माहेश्वरी समाज कानपुर (दक्षिण) द्वारा आज किदवई नगर चौराहे पर करीब 300 व्यक्तियो को भोजन वितरित किया गया।


जिलाधिकारी कानपुर हॉटस्पॉट क्षेत्रों एवं संबंधित थानों का भ्रमण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ किया गया।सीसामऊ, चमनगंज व बजरिया क्षेत्र में अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में चालान की कार्यवाही की गई।



बैंक ऑफ बड़ौदा की दो मोबाइल कैश वैन को लोगों की सुविधा हेतु हरी झंडी देकर रवाना किया गया l इससे लोगों की बैंक तक जाने की आवश्यकता कम होगी। शेष बैंकों द्वारा भी ऐसी व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल वैन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धनराशि आहरित की गई।


आज रोटरी क्लब कानपुर के पदाधिकारी श्री अनुराग गुप्ता, कमल धीर तथा प्रशांत गुप्ता आदि द्वारा 50 टी पी किट, 200 पीपीई किट, 200 सैनिटाइजर, 200 मास्क तथा 200 हैंड ग्लब्स चिकित्सा कर्मियों के उपयोग हेतु उपलब्ध कराए गए। 



कोविड 19 (कोरोना वायरस) से लड़ रहे अस्पतालों के चिकित्सकों, मरीजों एवं थानों में अपनी सेवा दे रहे पुलिस जवानों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पूर्व दिनों की ही भांति आज भी संतरा 1080 कि. ,केला 980 कि., खीरा 1030 कि. तथा ककड़ी 778 कि. का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है।


नगर आयुक्त, नगर निगम के निर्देशन में हॉटस्पॉट क्षेत्रों एवं अन्य लोग उन क्षेत्रों में निरंतर सैनिटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं