कानपुर गोविन्द नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने की महिलाओ की पिटाई
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी विवाद पर पहुंची पुलिस ने महिलाओ के साथ मारपीट की है।
दीप टॉकीज़ तिराहा कच्ची बस्ती में आपसी पारिवारिक विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहरमी से लाठी से एसएसआई शेलेन्द्र यादव ने करी महिला की पिटाई। ये घटना का दीप टाकीज मैन रोड की है।
दीप टाकीज के पास गरीब मूर्तिकार रहते है जिनमे आपस में झगड़ा हो गया। जिसकी सुचना पर गोविन्द नगर पुलिस पहुंची और दो लोगो को ठाने ले जाने लगी जिसे लेकर महिलाये विरोध करने लगी। इस पर सरेराह पुलिस महिलाओ पर लाठियाँ चलायी।
इस पर CO गोविन्द नगर का कहना है की घटना की जाँच की जा रही है दो परिवारों के विवाद का मामला सामने आया है।
कोई टिप्पणी नहीं