Health Ministry ने कहा, 78 जिलों में 14 दिन से नहीं मिला कोरोना केस
देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर बढ़कर 21,393 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1049 कुल पॉजिटिव केस आए हैं, इसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21 हजार के पार चली गई है। राहत की बात यह है कि वैश्विक महामारी से देश में अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने डेली अपडेट में कोरोना से जुड़ी कई जानकारियां देश से साझा की हैं। उन्होंने बताया देशभर में कोरोना से कुल 681 मौतें हुई है लेकिन अब तक 4,257 लोग ठीक हो चुके हैं, बुधवार को ही 388 अतिरिक्त मरीज ठीक हुए हैं।
लव अग्रवाल ने आगे कहा, जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देशभर में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है। वहीं, पर्यावरण सचिव और एमपॉवरड ग्रुप-2 के अध्यक्ष सीके मिश्रा ने बताया कि 23 मार्च को हमने पूरे देश में 14,915 टेस्ट किए थे, 22 अप्रैल को हमने 5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। ये 30 दिनों में 33 गुना हैं।
कोई टिप्पणी नहीं