ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू में................
ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 6हज़ार के पार, 50 हज़ार से अधिक संक्रमित
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आईसीयू में शिफ़्ट होने के बाद पीएम का काम देख रहे विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कोरोना वायरस संक्रमण और ब्रिटेन की मौजूदा रणनीति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उनके साथ सर पैट्रिक वॉलेंस (मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार) और चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर क्रिस विटी भी मौजूद थे।
विदेश मंत्री राब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के स्वास्थ्य अपडेट से की।
फोटो साभार
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को बेहतरीन मेडिकल टीम से बहुत अच्छी देखभाल मिल रही है और रातभर उनकी हालत स्थिर रही."
उन्होंने कहा कि पीएम की सेहत के बारे में सुनकर सभी को सदमा सा लगा।
राब ने कहा, "वो सिर्फ़ एक प्रधानमंत्री नहीं हैं. ना केवल एक बॉस बल्कि वो एक सहयोगी और हमारे दोस्त भी हैं."
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने राब से सवाल किया कि ऐसा कैसे हो गया कि प्रधानमंत्री को अस्पताल जाना पड़ा और कैबिनेट के बहुत से सदस्य आइसोलेशन में हैं।
इस सवाल के जवाब में राब ने कहा कि क्योंकि ये जो वायरस है ये बेहद तेज़ है।
उन्होंने कहा, "हम सभी ने हर नियम का जिस हद तक हो सकता है पालन किया लेकिन यह एक बहुत ख़तरनाक वायरस है. बहुत संक्रामक और इसने ये साबित कर दिया है कि कोई भी ऐसा नहीं है जो बच सके। "
चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर क्रिस विटी ने राब की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह वायरस बहुत आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान में पहुंच जाता है और ये वजह अपने आप में यह दिखाती है कि लॉकडाउन ज़रूरी था।
राब ने ब्रिटेन में प्रतिदिन होने वाले टेस्ट की संख्या बढ़ाने के भी संकेत दिये।
कोई टिप्पणी नहीं