अन्तर्जातीय युगल प्रेमी ने महादेव मंदिर के प्रांगण में ब्याह रचाया।
त्रिलोचन महादेव मंदिर के प्रांगण में विवाह उपरांत बैठे युगल प्रेमी
जौनपुर - जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव की निवासिनी आकांक्षा यादव पुत्री स्व.राजकुमार यादव उम्र 20 वर्ष ने दिनांक 20/04/2020 के दिन सोमवार को अपने घर से भागकर अपने प्रेमी लहंगपुर गाँव के निवासी तेज बहादुर सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 25 वर्ष के घर आ धमकी।
और अपने प्रेमी से ब्याह करने की पेशकश की तो लड़के ने शादी के लिए अपनी रजामंदी दे दी, किन्तु दूसरी तरफ लड़की के घरवाले लड़की को मनाने के लिए लड़के के घर लहंगपुर आ धमके।
और अपनी लड़की को समझा बुझाकर घर ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे तो लड़की ने अपने घर वालों के विरुद्ध जा करके 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया।
मौके पर पहुँची 112 पुलिस ने दोनों को बालिग देखकर लड़के के घरवालों के रजामंदी से दिन मंगलवार 21अप्रैल 2020 को त्रिलोचन महादेव मंदिर के प्राँगण में इन दोनों का विवाह करवा दिया।
यह विवाह मंदिर के प्रबंधक मुरलीधर गिरी के निगरानी में हुआ है, विवाह में लड़की पक्ष की तरफ से आनंद कुमार यादव व मनोज यादव ने गवाही किया और लड़के पक्ष की तरफ से समर बहादुर सिंह और अंकुश मिश्रा ने गवाही एवं अपनी सहमति देकर विवाह संपन्न होने में सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं