'अल्लाह का संदेश है डॉक्टरों की सलाह'
- अस्पताल में ठीक हुए कोरोना के 30 मरीज
- कोरोना पॉजिटिव 30 मरीज डाक्टरों के इलाज से कोरोना की जंग जीत चुके हैं और अब वह बिलकुल स्वस्थ्य हो चुके हैं।
अल्लाह का संदेश है कि डाक्टरों की सलाह मानें
बता दें चेन्नई के अस्प ओम्नदुरार मेडिकल कॉलेज से 30 कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को आज ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इनमें से अधिकांश मरीज एक विशेष समुदाय के थे। उन्होंने अस्पताल से डिसचार्ज होने के बाद ट्वीटर पर एक संदेश भी दिया। इन ठीक हो चुके मरीजों में से एक व्यक्ति ने कहा कि अस्पताल में "हेल्थकेयर कर्मचारियों हमारी हर जरुरतों का ध्यान रखा और डाक्टरों का इलाज और नर्सों द्वारा की गई हमारी देखभाल के कारण हम लोग कोरोना के खिलाफ ये जंग जीत पाए। इन मरीजों ने कहा कि अल्लाह का संदेश है कि डाक्टरों द्वारा दी गई हर सलाह को हमें मानना चाहिए।
नियमित रूप से हाथ धोना और आशावादी रहना चाहिए
उन्होंने कहा कि इस्लाम में जो भी उपदेश दिया गया है उसे हमें मानना चाहिए। डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई सलाह जैसे नियमित रूप से हाथ धोना और आशावादी रहना ये सब इंसान को मानना चाहिए ताकि वह कोरोना से सुरक्षित रहकर स्वस्थ्य जीवन बिता सके
कोई टिप्पणी नहीं